हापुड़ में फरवरी माह में लगातार तापमान में वृद्धि जारी है। सोमवार को भी तेज धूप ने लोगों को खासा परेशान किया। धूप लोगों का पसीना छुड़ाने लगी है।सोमवार को भी दिन में तेज धूप के कारण तापमान बढ़कर 26 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 09 डिग्री बना हुआ है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी की आशंका है। ऐसे में आने वाले दिनों में और गर्मी महसूस की जाएगी।
फरवरी के महीने में इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले एक सप्ताह से मौसम साफ होने के साथ ही चटक धूप खिल रही है, मौसम के इस बदलाव से लोग भी हैरान हैं। पिछले कुछ दिनों से तेजी से दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप के बीच गर्म कपड़े पहनना मुश्किल हो गया।
फरवरी के महीने में मार्च जैसा मौसम होने लगा है। तेज धूप में लोगों को बैठना मुश्किल हो रहा है और तेज धूप ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण अभी से ही मार्च माह के अंत जैसा एहसास हो रहा है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तरह के तापमान में वृद्धि की पूरी उम्मीद है।