जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला में करीब 15 दिन से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इस संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे झुंझलाये लोगो ने प्रदर्शन कर समस्या के निस्तारण की मांग की है।
शुक्रवार को आदर्श नगर के मोहल्ले में सुबोध शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिन से घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। किसी स्थान पर पाइप लाइन में लीकेज के कारण 15 दिन से घरों में दूषित पानीआ रहा है।
जिसके चलते दूषित पानी पीने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे लोगों को समस्याए हो रही है। दूषित पानी पीने से कई घरों में लोगो को फंगल इंफेक्शन समेत पेट से संबंधित बीमारी हो गई हैं।
सुबोध शर्मा ने कहा कि इस संबंध में मोहल्लावासियों ने पहले कई बार नगर पालिका समेत एसडीएम को अवगत कराया है, लेकिन कई बार शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। दूषित पानी कि समस्या पर कोई ध्यान न देने पर विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगो ने कार्यवाही की मांग की है, अन्यथा पालिका कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। इस मौके पर सुनीता, गीता, राजेश, दीपक आदि मौजूद रहे।
पालिका ईओ मुक्ता कुमारी सिंह- ने कहा कि शिकायत के आधार पर जलकल विभाग टीम को निर्देशित कर जांच कराई जाएगी, जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।