जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में जल जीवन मिशन के तहत ब्लॉक परिसर में बैठक हुई। जिसमें जल सखियों को जल की महत्ता के बारे में बताते हुए पानी की जांच का तरीका बताया गया।
बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि पीने के गंदे पानी से बड़ी संख्या में बीमारियां होती हैं। दूषित पेयजल से जल जनित बीमारियां होती हैं जो ग्रामीण क्षेत्रो में एक बड़ी समस्या है। गांवों में पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच किया जाना बेहद जरूरी है। ताकि अशुद्ध पेयजल के सेवन से होने वाले नुकसान से ग्रामीणों को बचाया जा सके। बैठक में प्रत्येक गांव से पांच जल सखी मौजूद रहीं। जिन्हें पानी की जांच करने का प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि जल निगम द्वारा गांवों में पानी की जांच कराई जा रही है। जिसमें आशा, आंगनवाड़ी, समूह की महिलाएं शामिल रहेंगी। जो गांव-गांव पहुंचकर हैंडपंपों के पानी के नमूने लेकर जांच करेंगी। जिन गांवों में पानी की गुणवत्ता में कमी पाई जाएगी, वहां शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रयास किया जाएगा।