जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका की टंकियों से दूषित पानी आ रहा है। हमीद चौक और पुरा मोहल्ला के लोग टंकी से निकल रहे दूषित पानी पीने को मजबूर है। दूषित पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान है।
दूषित पानी पीने से लोगों को संक्रामक बीमारी का खतरा सता रहा है। लोगों को बाहर लगे हैंडपंप और सबमर्सिबल का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों में नगर पालिका कर्मियों से की जल्द समस्या का सामाधान कराने की मांग की है। शीघ्र समस्या का हल नहीं होने पर पालिका घेराव की चेतावनी दी है।
मोहल्ला वासियों का कहना है कि शहर में नगर पालिका परिषद की टंकियों से घरों में दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। नगर पालिका से सुबह और शाम पानी की सप्लाई में दूषित पानी आ रहा है। पानी में रेत एवं मिट्टी घुली आ रही है। पानी पीना तो दूर नहाने और कपड़े धुलाई करने के योग भी नहीं आ रहा है। सबमर्सिबल और हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में लोगो को सक्रमण का डर सत्ता रहा है।
यासीन, मीनू, सलीम यासीन, अमित समेत अन्य लोगों ने बताया कि दूषित पानी इस्तेमाल करने से बीमारी होने का खतरा सता रहा है। पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं है। उनका कहना है कि पेयजल के नाम पर पालिका द्वारा टैंक्स वसूला जा रहा है, इसके बावजूद भी पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है।उन्होने पालिका के अधिकारी से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की हैं।
वहीं, इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि टंकियों से दूषित पानी सप्लाई होने का मामला संज्ञान में नहीं है, जल्द ही कर्मियों को मौके पर भेजकर लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा, साथ संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।