हापुड़ में मोहल्ला जवाहर गंज व आर्य नगर में नगर पालिका की पेयजल पाइप लाइनों से दूषित व बदबूदार पानी निकल रहा है। शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान न होने से सैकड़ों परिवार परेशान हैं।
पूर्व सभासद पूनम देवी ने बताया कि मोहल्ले में सुबह व शाम के समय नगर पालिका द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन आपूर्ति के समय गंदा व बदबूदार पानी आता है। इस पानी में कीड़े तक निकल रहे हैं। तीन दिन से लगातार लोग गंदे पानी की शिकायत कर रहे हैं। शिकायतों के बाद भी पेयजल के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। समस्या का समाधान न होने से सैकड़ों परिवार परेशान हैं।
टंकी से आने वाले दूषित को पानी को पीने के कारण कुछ लोगों को पेट में दर्द की शिकायत भी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग नगर पालिका को जल कर व जल मूल्य भी देते हैं। ऐसे में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।