हापुड़ में ऊर्जा निगम में वाणिज्यिक, औद्योगिक और इंस्टीट्यूट संबंधी बिजली के बिल अब महीने की दस तारीख तक बनेंगे। एमआरआई वाले बिल भी इसी अवधि में बनाए जाएंगे। हापुड़ डिवीजन में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक है। तीनों डिवीजन में ऐसे 22794 उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं। इन उपभोक्ताओं को महीने की दस से 12 तारीख तक बिल दिए जाएंगे।
घरेलू, कॉमर्शियल बिजली के बिल बनाने के लिए अलग-अलग कार्यदायी संस्थाएं नामित हैं। अभी तक उपभोक्ताओं की बिलिंग 20 तारीख के बाद तक बनते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में परेशानी होती है, उनके कनेक्शन भी काट दिए जाते हैं। चिह्नित 22794 उपभोक्ताओं को प्राथमिकता वाली सूची में शामिल किया गया है।
इनके बिल भी महीने की दस से 12 तारीख तक बना दिए जाएंगे। पांच से 9 किलोवाट तक के ऐसे कनेक्शन जिनकी एमआरआई होती है, उनकी बिलिंग भी इसी समयावधि में पूरी की जाएगी। दिसंबर महीने से ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हापुड़ डिवीजन में सर्वाधिक 10797 कनेक्शनधारक है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की व्यावसायिक कनेक्शन धारक 22794 उपभोक्ताओं को प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है। इन उपभोक्ताओं को महीने की दस से 12 तारीख तक बिल मिल जाएगा। प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।