हापुड़ में राजस्व वसूली के लिए ऊर्जा निगम के कर्मचारी उपभोक्ताओं को फोन कर रहे हैं। पांच हजार से अधिक बकाए बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। गांवों में कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं। समय से सभी अपना बिल जमा कर दें।
ऊर्जा निगम का उपभोक्ताओं पर करीब 210 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें अधिकांश घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। काफी प्रयास के बाद भी राजस्व वसूली को गति नहीं मिल रही। जिस पर निगम के अफसरों ने बकायेदार उपभोक्ताओं को फोन कराना शुरू करा दिया है। इसके अलावा गांवों में कैंप भी लगने लगे हैं, राजस्व संबंधी घर-घर जाकर लोगों से अपील कर रही है।
जिन पर बड़ी बकायेदारी है, उनके मीटर भी उतारे जा रहे हैं। पांच हजार से अधिक बकाए पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है। वहीं, जिन नलकूप उपभोक्ताओं ने वर्ष 2020 के बाद से भुगतान नहीं किया है, उनके नलकूपों की लाइनों के फाल्ट तक ठीक नहीं किए जा रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि बताया कि जिन घरेलू उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक बकायेदारी है वह बिल जमा कर दें। बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। समय से सभी अपना बिल जमा कर दें।