जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए अधिकारियों ने अस्थायी सड़कों को बनवाने का काम शुरू कर दिया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मेरठ सेक्टर के लिए जाने वाले मार्ग पर अस्थायी पुल का निर्माण भी चालू करा दिया गया है। आगामी दो से चार दिन में मेला स्थल पर जिलाधिकारी की बैठक भी होगी। इससे पहले अधिकारी मुख्य सड़क का काम पूरा करने में लगे हुए है, वहीं गन्ने की कटाई के लिए अधिकारियों ने अब मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी है।
15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मेले का मुख्य स्नान होगा। मेले में हर साल की तरह इस साल भी करीब 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं का आगमन होगा। जिनके रुकने के लिए अलग-अलग शहरों के सेक्टरों को बनाया जाता है। इन सेक्टरों को अलग-अलग विभाजित करने के लिए कार्य शुरू किया गया है। गन्ने की फसल काटने के लिए मजदूरों की संख्या में इजाफा करा दिया गया है। तेजी से फसल कटवाई जा रही है। सुबह से ही जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा गंगा मेला स्थल पर मौजूद रहीं। मुख्य मार्ग पर मजदूरों ने निशान लगाए हैं।
जिला पंचायत एएमओ आरतीमिश्रा- ने बताया की मेला स्थल पर सड़कों और पुलों का निर्माण चल रहा है। तेजी से फसल कटवाई जा रही है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सभी काम समय से और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।