ब्लॉक परिसर में घटिया सामग्री से हो रहा है निर्माण कार्य
जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक में ठेकेदार घटिया सामग्री एंव पीली ईंट को लगाकर शासन के दिशा निर्देश पर जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
जबकि धौलाना के पंचायत भवन के बराबर में हो रहे निर्माण के पास खड़े हरे पेड़ों को भी ठेकेदार द्वारा कटवा दिए गए।
जानकारी के मुताबिक धौलाना ब्लॉक परिसर में कस्बा के पंचायत भवन के पास बैडमिंटन कोट का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से तेल लगाकर तेजी से निर्माण किया जा रहा है जिससे ब्लॉक के अधिकारी एवं अवर अभियन्त पूर्णता अंजान बने हुए हैं।
जबकि दबंग ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन के पास खड़े हरे पेड़ो को भी कटवा दिया गया है। जिसकी जानकारी ब्लॉक के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों तक को नहीं है।
इस मामले मे मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर प्रेरणा सिंह का कहना है कि संज्ञान में आया है। जिसकी जांच पड़ताल कराने के लिए संबंधित विभाग से बात कर जांच कराईं जायेगी। जांच आख्या आने के बाद ही आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है।
इस संबंध मे वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद का कहना है कि किसी ठेकेदार या अधिकारी ने पेड़ काटने की कोई अनुमति नहीं ली गई है । अगर पेड़ कटे हैं तो उसकी जांच पड़ताल करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।