हापुड़ में बाबूगढ़ के गांव अटूटा में स्टेडियम की जमीन को लेकर अब कृषि विज्ञान केंद्र और गो अनुसंधान केंद्र के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। एक नाले को लेकर दोनों विभागों ने मुद्दा बनाया हुआ है। जिस कारण स्टेडियम का निर्माण अटका हुआ है। जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने खेल विभाग और वहां से राजस्व विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जमीन का सीमांकन कराने की बात की है।
वर्ष 2011 में हापुड़ जिला बना था। लगभग 11 साल बाद गांव अटूटा के पास 25 एकड़ भूमि मिली थी। इस पर ही स्टेडियम का निर्माण होना है। स्टेडियम की जमीन की चहारदीवारी और भूमि को समतल करने के लिए शासन ने पहले पांच करोड़ रुपये दिए थे। आदर्श आचार संहिता से पहले सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक विजयपाल आढ़ती ने भूमि पूजन कर दिया था, लेकिन दो विभागों की रस्साकशी में अभी तक चहारदीवारी का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। स्टेडियम का निर्माण अटका हुआ है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी- ने बताया की जमीन का पुन सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है। अगले सप्ताह तक समस्या का समाधान हो जाएगा। जमीन को समतल कराने का कार्य चल रहा है।
सिंचाई विभाग सहायक अभियंता सत्यप्रकाश द्विवेदी- ने बताया की जमीन के सीमांकन को लेकर कुछ विवाद है। बड़े निर्माण कार्यों में अक्सर इस प्रकार की छोटी परेशानी आ जाती है, लेकिन यह परेशानी जल्द दूर हो जाएगी। अभी हमने निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया है।