हापुड़। ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए गांव नवादा में बन रहा जवाहर नवोदय विद्यालय और गांव कनिया में बन रहे स्टेडियम का बुधवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की धीमी गति पर उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही समय से कार्य पूरा करने और गुणवत्तापूर्वक निर्माण कराने के निर्देश दिए।
नवादा और उसके आसपास के गांवों के ग्रामीणों को यहीं पर ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से जवाहर नवोदय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है।
बुधवार को डीएम प्रेरणा शर्मा, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम ने भवन का नक्शा देखा और कितने प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है व कब तक कार्य पूरा होगा, इसके बारे में जानकारी की। लगातार कार्य में हुई देरी पर डीएम ने कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि विद्यालय का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करते हुए हस्तांतरित करने की कार्यवाही करें।
इसके बाद डीएम ने गांव कनिया फार्म में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि स्टेडियम का निर्माण गुणवत्तापरक होने के साथ ही समय पर पूर्ण कराया जाए। तय समय सीमा पर स्टेडियम का निर्माण कराकर इसे भी अधिकारी संबंधित विभाग को हस्तांतरित करें।