जनपद हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन डालने का कार्य अधर में पड़ा है। लेकिन डीएम की फटकार के बाद भी कार्यदायी संस्था ने अभी तक निर्माण को पूरा नहीं किया है।
अमृत योजना के तहत 84 करोड़ की लागत से सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया था। जिससे शहर की आधी आबादी को राहत दी जा सकें। लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा बुलंदशहर रोड पर 80 मीटर के टूकड़े पर लाइन डालने का कार्य अधर में छोड़ दिया था।
करीब एक माह पहले जल निगम ने नगर पालिका परिषद हापुड़ से सीवरेज लाइन डालने के 20 दिन का समय मांगा था। लेकिन 20 दिन पूरे होने के बाद भी निर्माण अधर में पड़ा है।
ऐसे में स्थानीय लोगों के अलावा इस सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है। जिससे चंद मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों का समय लग रहा है।
धूल उड़ने से लोगों को सांस संबंधी समस्या हो रही हैं। नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि जल निगम को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।