हापुड़ जिला बनने के 13 साल बाद जिला जेल और पुलिस लाइन के निर्माण का इंतजार खत्म होने जा रहा है। अकड़ौली में जिला जेल और बाबूगढ़ के सदुल्लापुर में पुलिस लाइन बनेगी। जिसका निर्माण इसी माह शुरू हो जाएगा। अधिकारियों की मंशा है कि दोनों ही कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। अगले डेढ़ साल में दोनों का निर्माण कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य है |
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में प्रस्तावित पुलिस लाइन का निर्माण करीब 236 करोड़ में किया जाना प्रस्तावित है। शासन द्वारा इसके लिए करीब 96 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। लेकिन नक्शे को लेकर इसका निर्माण नहीं हो पा रहा था। करीब 16.42 हेक्टेयर भूमि को इसके लिए चिन्हित किया गया था। फिलहाल हापुड़ की पुलिस लाइन अस्थाई तौर पर मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर पुलिस लाइन संचालित है।
लोक निर्माण विभाग मेरठ द्वारा निर्माण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला जेल और पुलिस लाइन दोनों ही जिले के बड़े प्रोजेक्ट हैं। पुलिस अधिकारियों ने यहां जो नक्शा तैयार किया है, उसमें पुलिस लाइन का भवन आधुनिक होगा और पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया जाएगा। भवन में लिफ्ट भी लगाने के साथ आवासीय भवन भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए अस्पताल, मॉर्डन स्कूल, महिला व पुरुष बैरक, जिम, ग्राउंड, लाइब्रेरी, खेल मैदान समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
मेरठ भवन डिवीजन पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता मनोज सिंह- जिला जेल और पुलिस लाइन दोनों ही जिले के बड़े प्रोजेक्ट हैं। अधिकारियों की मंशा है कि दोनों ही कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। निर्माण शुरू करने के लिए पर्याप्त धनराशि प्राप्त हो चुकी है। 18 माह में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।