पिलखुवा (हापुड़): परतापुर रेलवे फाटक पर प्रस्तावित अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही अधर में लटक गया है। 16 अप्रैल से कार्य आरंभ होने की घोषणा की गई थी, लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी निर्माण स्थल पर अब तक एक ईंट तक नहीं रखी गई है। निर्माण में देरी और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
यह रेलवे फाटक मोदीनगर समेत करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ता है। प्रतिदिन हजारों वाहन और राहगीर इस मार्ग से गुजरते हैं। फाटक बंद होने के दौरान यहां भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, आपातकालीन मरीज और कामकाजी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वर्षों पुरानी मांग, अधूरी उम्मीदें
स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि इस व्यस्त फाटक पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाया जाए। अप्रैल में अंडरब्रिज की घोषणा से लोगों में आशा की किरण जगी थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू न होने से अब नाराजगी गहरा गई है।
रेलवे का पक्ष
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि “संबंधित डिजाइन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि अगले माह तक कार्य प्रारंभ हो जाएगा।”
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
गांव के निवासी रामपाल सिंह का कहना है, “जब घोषणा कर दी गई थी, तो निर्माण शुरू क्यों नहीं हुआ? रोज जाम में फंसते हैं, बच्चों को स्कूल छोड़ने में देर होती है। अब तो लग रहा है यह भी अधूरी योजना ही रह जाएगी।”