हापुड़ में आवास विकास में जिला स्तरीय अधिकारियों के आवास का निर्माण शुरू हो गया है। सोमवार को विधायक विजयपाल आढ़ती और डीएम प्रेरणा शर्मा ने विधि विधान से पूजा पाठ करते हुए इनकी नींव रखवाई। अगले 11 महीने में इनका निर्माण किया जाएगा, इसके लिए लोक निर्माण विभाग को शासन से 1.91 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है।
प्राधिकरण ने आनंद विहार योजना में ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा था। जिसके बाद करीब आठ करोड़ रुपये से अधिकारियों के आवास के लिए भूखंड खरीदे गए थे। छह अधिकारियों के आवास बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए शासन ने हाल ही में 1.91 करोड़ रुपये जारी किए थे।
सोमवार को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती और जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर इनकी नींव रखी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि 11 महीने में आवास निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण में करीब 2.45 करोड़ की लागत लगेगी।