जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में गंगा किनारे अगले माह से बहुमंजिला (मल्टीलेवल) पार्किंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से यह पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आदि सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। गंगा का जलस्तर बढ़ने और संबंधित जमीन पर जलभराव के कारण अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका था। तीर्थ नगरी में पार्किंग की सही व्यवस्था न होने के कारण लगने वाले जाम से भी राहत मिल सकेगी।
ब्रजघाट को मिनी हरिद्वार भी कहा जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां तक कि बड़े आयोजनों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। इस कारण वाहनों की पार्किंग की समस्या खड़ी हो जाती है। श्रद्धालु हाईवे पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण हाईवे-9 पर लंबा जाम लग जाता है।
पार्किंग की इस समस्या को खत्म करने के लिए पर्यटन विभाग ने ब्रजघाट में बहुमंजिला पार्किंग के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। यह प्रस्ताव पास होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है, लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण उक्त जमीन पर भी जलभराव हो गया था। अब जलस्तर कम हो गया है। जिसके बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने नवंबर से निर्माण शुरू कराने का निर्णय लिया है। 18 करोड़ रुपये से इसका निर्माण होगा। एक साथ 500 वाहन खड़े होंगे।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव- ने बताया की गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण चिन्हित भूमि पर भी जलभराव हो गया था। अब पानी वहां से निकल गया है और जमीन भी सूखने लगी है। इसलिए नवंबर माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।