जिले में रामलीला मैदान के मुख्य द्वार का निर्माण पिछले पांच माह से बंद पड़ा है। रास्ता अवरूद्ध होने के कारण लज्जापुरी, चमरी और मोदीनगर रोड की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में लोगों ने डीएम से शिकायत कर रास्ता खुलवाने की मांग की है।
लज्जापुरी निवासी मुकेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि रामलीला मैदान से लज्जापुरी, चमरी और मोदीनगर मार्ग के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन होता है। रामलीला समिति द्वारा करीब आठ माह पूर्व मुख्य द्वार का निर्माण कराया गया था। जिसके कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया।
लेकिन पिछले कई माह से काम बंद होने के बाद भी रास्ता नहीं खोला गया। ऐसे में रास्ता बंद होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है, रहगीर परेशान हो रहे है। दो पहिया वाहन चालकों का भी निकलना मुश्किल हो गया है और रात्रि के समय लोग चोटिल भी हो रहे हैं। इस संबंध में समिति पदाधिकारियों व ठेकेदार से भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। लोगों ने डीएम से शिकायत कर रास्ता खुलवाने की मांग की है।
रामलीला समिति के प्रधान रविंद्र गुप्ता का कहना है कि मजदूर न मिलने के कारण कार्य बंद पड़ा हुआ था। जल्द ही कार्य पूरा कराकर लोगों की परेशानी दूर कर दी जाएगी।