जनपद हापुड़ में मेरठ से गढ़ के बीच निर्माणाधीन हाईवे-709ए के निर्माण कार्य में तेजी आई है। जिन हिस्सों में भराव व समतलीकरण का कार्य पूरा हो गया है, वहां सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बाईपास का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। वहीं, बाईपास का निर्माण पूरा करने के लिए छह माह की समय सीमा निर्धारित की गई है।
हसनपुर गांव को पार करने के लिए बनाए जा रहे बाईपास का निर्माण 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए का निर्माण पूरा होने से जहां गढ़ और मेरठ के बीच यातायात सुगम होगा, वहीं इस मार्ग पर पड़ने वाले 30 से अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिल सकेगी। ऐसे में इसके निर्माण को जल्द पूरा किए जाने की मांग उठ रही है।
गांव हसनपुर को पार करने के लिए चार किमी लंबा बाईपास बनाया जा रहा है। यह बाईपास मेरठ के गांव माछरा रोड से शुरू होगा और हसनपुर गांव के बाहर मुख्य रोड से जुड़ेगा। बाईपास पर माछरा, अमरपुर रोड आदि को पार करने के लिए तीन अंडरपास भी बनाए जा रहे हैं। अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अभी इसके दोनों तरफ सड़क बनाने की तैयारी चल रही है। वहीं, बाईपास का निर्माण पूरा करने के लिए उच्चाधिकारियों ने अगले छह माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा सिसौली के पास बनने वाले इंटरचेंज के निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई भूमि पर कब्जा लेकर तारबंदी कर दी गई है। इंटरचेंज की मदद से मेरठ-बुलंदशहर हाईवे- 234 और मेरठ-नजीबाबाद हाईवे-119 सीधे जुड़ेगा। दोनों हाईवे को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी 50 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है।
गढ़ गंगा कार्तिक मेले के दौरान इस मार्ग से लाखों की संख्या में भैंसा बुग्गा और ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग इस मार्ग से गुजरेंगे। ऐसे में इस मार्ग पर कार्य के दौरान होने वाले डायवर्जन के कारण आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए।