जनपद हापुड़ में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने पर जोर है। साथ ही खरखौदा क्षेत्र के गांव खड़खड़ी में एक्सप्रेस-वे पर 16 लेन का टोल प्लाजा के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी भराव का कार्य पूरा कर लिया गया है।
मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य अब तेज होने लगा है। खरखौदा क्षेत्र के गांव खड़खड़ी के जंगल में प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के पहले टोल प्लाजा के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। टोल प्लाजा के निर्माण के लिए पांच हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। 16 लेन के इस टोल प्लाजा का डिजाइन आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी ने तैयार कर किया है। टोल प्लाजा बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके दोनों तरफ आठ-आठ लेन होंगी और यह आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस होगा। 16 लेन का यह टोल सोलर प्लांट से संचालित होगा।
हाईवे पर लगने वाले कैमरों का कंट्रोल रूम भी यहीं बनाया जाएगा। टोल पर चढ़ने के दौरान जाम न लगे इसका भी ध्यान रखा गया है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को केवल टोकन दिया जाएगा और उनके उतरने के स्थान पर फास्टैग से धनराशि काटी जाएगी। 12 रैंप टोल प्लाजा भी बनेंगे। वहीं एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है।
कार्यदायी संस्था की मंशा है कि जहां सड़क का स्थान समतल हो गया है, वहां काली सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाए। मेरठ क्षेत्र के अलावा हापुड़ में करीब 20 फीसदी हिस्से में काली सड़क का निर्माण हो चुका है। जबकि किठौर रोड पर बन रहे पुल के निर्माण का 30 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यहां दोनों ओर पिलर खड़े करने के लिए मिट्टी के भराव का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
जीएम आईआरबी इंफ्रा अनूप सिंह- ने बताया की गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। टोल प्लाजा हो, अन्य हिस्से सभी स्थानों पर दिन रात कार्य किया जा रहा है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है।