जनपद हापुड़ में अकड़ौली गांव में जिला जेल के निर्माण में आ रहीं बाधाएं दूर हो गई हैं। जिन चार किसानों के कारण भूमि का अधिग्रहण पूरा नहीं हो रहा था, उन्हें जिला प्रशासन ने मना लिया।
24.31 हेक्टेयर भूमि पर जिला कारागार का निर्माण होना है। अब तक 34 किसानों की भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। चार किसान बैनामा नहीं कर रहे थे।
इस कारण 3.85 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण नहीं हो पा रहा था। शासन से वित्तीय स्वीकृति काफी पहले मिल चुकी थी, लेकिन किसानों की हठ के सामने जिला प्रशासन बेबस नजर आ रहा था।
एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन ने बताया कि चार किसानों से बैनामा कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अकड़ौली ग्राम प्रधान के सहयोग से बाकी बचे किसानों के एक सप्ताह के अंदर बैनामे करा दिए जाएंगे। किसानों को मनाने में प्रशासन कामयाब हो गया है।
बैनामा पूरे होने के बाद शासन के निर्देश पर जिला जेल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले 2 माह में जिला जेल का निर्माण शुरू हो जाए। इसके बाद तय समय पर काम पूरा किया जाएगा।