श्यामनगर में नाले पर प्रस्तावित पुलिया का निर्माण पिछले चार माह से अटका पड़ा है। कारण है कि सिंचाई विभाग ने हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) को अब तक एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी नहीं किया है। इस प्रशासनिक खींचतान के चलते हजारों लोगों को रोजाना कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर दूसरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।
क्या है मामला?
गांव श्यामनगर में छोईया नाले पर एचपीडीए को पुलिया का निर्माण कराना है। इस पुलिया के बन जाने से मोदीनगर रोड से प्रीत विहार तक सीधा रास्ता खुल जाएगा। यह मार्ग दिल्ली रोड से प्रीत विहार होते हुए ब्रहमादेवी स्कूल के पास से मोदीनगर रोड को जोड़ता है।
स्थानीय स्कूली बच्चों, दफ्तर जाने वाले लोगों और दैनिक यात्रियों के लिए यह रास्ता समय और पैसे दोनों की बचत करेगा। लेकिन अब तक एनओसी जारी न होने के कारण यह कार्य शुरू ही नहीं हो सका।
बैठक में उठा मुद्दा, प्रस्ताव भेजा जाएगा
हाल ही में हुई विभागीय बैठक में यह मुद्दा उठाया गया। अब निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार कर सिंचाई विभाग मेरठ के अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि एनओसी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
क्या बोले एचपीडीए के अधिकारी?
प्रभारी सचिव तेजवीर सिंह ने बताया:
“इस पुलिया निर्माण में प्राधिकरण की कोई गलती नहीं है। सिंचाई विभाग की एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य रुका हुआ है। कार्य पर करीब 30 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। जैसे ही अनुमति मिलेगी, निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।”
![]()
![]()
![]()
![]()