हापुड़ जिले में एआरटीओ कार्यालय को अब स्थाई भवन मिलने जा रहा है। जिला बनने के करीब 13 साल बाद एआरटीओ कार्यालय (उपसंभागीय कार्यालय) का निर्माण शुरू हो गया है। काफी जद्दोजहद और कई बार टेंडर निरस्त होने के बाद गांव दादरी में करीब दो एकड़ भूमि में जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा इसका निर्माण शुरू कर दिया गया है।
नौ करोड़ के सापेक्ष शासन की ओर से फिलहाल तीन करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। परिवहन विभाग ने करीब दो साल पहले गांव दादरी में दो एकड़ जमीन चिह्नित की थी, लेकिन यह जमीन उबड़-खाबड़ थी। इसलिए करीब 35 लाख रुपये खर्च कर इसे समतल भी कर दिया गया।
लेकिन इसके लिए धनराशि जारी होने के बाद भी कुछ तकनीकी खामियों के कारण इसका टेंडर बार बार निरस्त हो रहा था और मिली धनराशि भी वापस हो गई थी। जिसकी वजह से यह प्रोजेक्ट लटका हुआ था।
सीएनडीएस अवर अभियंता आशीष गर्ग- ने बताया की कार्यालय का निर्माण शुरू कर दिया गया है। पहले ही कार्यालय के निर्माण में देरी हुई है। ऐसे में निर्धारित डेढ़ साल में ही इसके निर्माण को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।