जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम ने सितंबर में चार हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं और 43.10 करोड़ का बकाया वसूला है। दस हजार से अधिक बकायेदारों पर 107 करोड़ रुपये का बकाया है।
बकायेदारों से वसूली के लिए ऊर्जा निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पिलखुवा डिवीजन के 17 बिजली घरों के अंतर्गत घरेलू, पॉवरलूम, नलकूप, वाणिज्य के करीब एक लाख 15 हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें से करीब 27 हजार उपभोक्ता ऐसे है जो दस हजार से अधिक के बकायेदारों की सूची में शामिल है। जिन पर 107 करोड़ से अधिक का बकाया है।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि बकायेदारों का कनेक्शन काटने का अभियान शासन के निर्देश चल रहा है। सितंबर में डिवीजन द्वारा 43.10 करोड़ का बकाया जमा कराया जा चुका है। वहीं, चार हजार बकायेदारों के कनेक्शन काटकर करीब चार करोड़ का राजस्व वसूला है।