हापुड़ में पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला भीमनगर में 54 हजार की बकायेदारी पर ऊर्जा निगम की टीम ने एक उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया। कुछ ही देर में एक महिला उपभोक्ता 18 हजार रुपये जमा की फर्जी रसीद लेकर एसडीओ कार्यालय पहुंची। उपभोक्ता ने फर्जी रसीद दिखाकर हंगामा किया, शक होने पर रसीद की जांच कराई। तो रसीद का मिलान करने पर फर्जीवाड़ा पकड़ा, अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी है।
भीमनगर निवासी एक उपभोक्ता पर 54 हजार रुपये बकाया था। इस पर उसका कनेक्शन काट दिया गया। एसडीओ देवेंद्र यादव ने बताया कि उपभोक्ता ने लाइनमैन को 16 हजार रुपये जमा की रसीद दिखाकर कनेक्शन जुड़वा लिया। लेकिन मोहल्ले से ही किसी ने सूचना दी कि बिना पैसा जमा किए कनेक्शन जोड़ा गया है। एसडीओ ने इसकी जांच कराई, इसी बीच महिला उपभोक्ता अपने पति के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंची। उसने 18 हजार की रसीद थमाकर कनेक्शन काटने का कारण जाना और हंगामा शुरू कर दिया।
एसडीओ ने रसीद की गहनता से जांच की तो वह वास्तविक रसीदों से अलग मिली। जांच करने पर पता चला कि पुरानी रसीद में कांट-छांट कराकर महिला ने फर्जी रसीद तैयार कराई। रसीद का मिलान करने पर पर फर्जीवाड़ा पकड़ा। बिल काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने बताया कि दो महीने पहले भी वह ऐसी ही रसीद लेकर पहुंची थी। महिला उपभोक्ता ने फर्जी रसीद तैयार कर, कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाया। कार्यालय में आकर काफी अभद्रता की। अधिकारियों के आदेश पर जेई आनंद मौर्य द्वारा थाने में तहरीर दी गई है।