हापुड़ – सोमवार को ईद की नमाज के वक्त कई राजनीतिक पार्टीयों ने ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी। हापुड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के साथ अरविंद शर्मा, अभिषेक गोयल और कार्यकर्ताओं ने नमाजियों पर फूलों की वर्षा करते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
हापुड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि ईद की नमाज को सफल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का अहम रोल है। पुलिस प्रशासन द्वारा लाखों नमाजी सुरक्षा के साए में सफल नमाज पढ़ पाए है। पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी की गई है। पुलिस ने ड्रोन की मदद से पूरे श्रेत्र में नजर रखी है। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास साफसफाई का विशेष ध्यान रखा गया है और विद्युत की भी पूर्ति की गई है।
अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रशासन की अपील पर किसी भी नमाजी ने सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी है। मुस्लिम समुदाय ने नमाज के दौरान प्रशासन की अपील का खास ध्यान रखा है। जिसकी वजह से नमाज केवल और केवल मस्जिदों में ही पढ़ी गई है। ये मुस्लिम समुदाय ने एकता और जागरूकता का परिचय दिया है। पुलिस प्रशासन के भी ईद की नमाज को लेकर इंतजाम तारीफे काबिल रहे है।
अभिषेक गोयल ने कहा कि ईदगाह पर करीब 26 हजार नमाजियों के नमाज पढ़ने की क्षमता है मगर ईदगाह में क्षमता पूर्ण होने के बावजूद नमाजियों की काफी संख्या सड़को पर थी। जिसको हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करते हुए दूसरी मस्जिदों में शिफ्ट कराया।
ईदगाह में नमाजियों की क्षमता पूर्ण होने की वजह से और नमाज शुरू होने में चंद मिनट ही बचे थे कि हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा चंद मिनटों में ही नमाजियों को दूसरी मस्जिदों में शिफ्ट कराना बड़ी उपलब्धि थी। पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं की वजह से ईद की नवाज सफल समापन हुई।