जनपद हापुड़ में नए साल 2023 में डेंगू ने दस्तक दे दी है। गढ़मुक्तेश्वर निवासी 35 वर्षीय युवक को डेंगू की पुष्टि हुई है। युवक का उपचार मेरठ के एक निजी नर्सिंग होम से चल रहा है।
पिछले कई दिनों से मौसम अपने रंग दिखा रहा है। दिन में तेज धूप रहती है तो शाम के समय तापमान गिर जाता है। ऐसे में जिले में बीमारियां बढ़ने लगी हैं। जिसके चलते जिले के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है।
वायरल बुखार, नजला जुकाम, एलर्जी के मरीजों की भरमार है। अब जिले में नए साल में डेंगू का पहला केस भी मिल गया है। जनपद के गढ़मुक्तेश्वर की तार गली निवासी 35 वर्षीय युवक को डेंगू की पुष्टि हुई है।
युवक को डेंगू की पुष्टि होने के बाद उपचार मेरठ के एक निजी नर्सिंग होम से चल रहा है। एसीएमओ डॉ जेपी त्यागी ने बताया कि डेंगू से इलाज के जिले में प्रबंध हैं।
हापुड़ सीएमओ -डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि गढ़ में टीम भेजकर डेंगू के केस की जांच कराई जायेगी। जनपद में डेंगू के इलाज के पूरे इंतजाम हैं। यहां तुरंत किट से डेंगू की जांच की जाती है। मौसम बदल रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। दिक्कत होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में संपर्क करें।