हापुड़ में करीब डेढ़ माह बाद जनपद में प्रदूषण के आंकड़ों में कुछ सुधार हुआ है। बुधवार को एक्यूआई 45 अंक गिरकर अधिकतम 240 दर्ज हुआ है। इससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
सर्दियों के आते ही प्रदूषण की समस्या आम हो जाती है। शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में चल रही थी। जनपद में ग्रैप-4 के नियमों का पालन अधिक नहीं हुआ है। इस कारण ही वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा था। इस कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी हुई, लेकिन पिछले दो दिनों से तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण की स्थिति ठीक होनी शुरू हुई है। मंगलवार को अधिकतम एक्यूआई 295 अंक दर्ज हुआ था। जो अधिक खराब श्रेणी में नहीं पहुंच सका था। वहीं, बुधवार को एक्यूआई 45 अंक गिरकर 240 तक पहुंच गया। जिससे सांस के मरीजों को थोड़ी राहत मिली है।
जनपद में वाहनों के अधिक संचालन और सड़कों पर कूड़ा जलने के कारण ही एक्यूआई बीच-बीच में अधिक बढ़ जाता है। विवाह समारोह अधिक होने के कारण शाम को वाहनों का संचालन अधिक होता है। इस कारण ही शाम के समय एक्यूआई बढ़ भी रहा था।
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार- ने बताया की जनपद में हालात बेहतर हो रहे हैं। बुधवार को एक्यूआई कम हुआ है, आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति में और सुधार देखने को मिलेगा।