जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सिंभावली के बक्सर से डेहरा कुटी के लिए जाने वाले मार्ग पर बैठ गांव के पास नहर पुल जर्जर हो गया है। पुल की हालत इतनी खराब है कि सड़क के सरिये नजर आ रहे है। गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। पुल के जर्जर होने से हादसे का खतरा बढ़ गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है।
गांव बैठ के निकट मध्य गंग नहर के पुल से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। पुल पर पिछले कई माह से गड्ढे हो गए हैं। जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले गड्ढे में टायर गिरने से मिनी ट्रक नहर में पलट गया था, जिसमें सवार चार लोगों को चोट आई थी। इससे हेाकर गुजरने वाले लोगों को हमेशा खतरे का डर बना रहता है। ऐसे में जर्जर हो चुके इस पुल पर कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल से करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के साथ ही बाहरी क्षेत्र के लोगों का भी आवागमन होता है। ग्रामीणों ने पुल को ठीक कराने की मांग की है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्राचार करते हुए समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।