जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव शाहपुर-फगौता में पानी की टंकी की एक साल से सफाई नहीं हुई है। टंकी की सफाई न होने से काई एवं गंदगी एकत्र हो गई है। ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। टंकी की साफ सफाई नहीं होने से गर्मी में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।
शाहपुर-फगौता गांव की 12 से 15 हजार की आबादी है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए पिलखुवा मार्ग पर ओवरहेड टैंक बना है। जिसकी सफाई हुए एक साल से अधिक का समय हो गया है। टंकी में काई और गंदगी एकत्र होने के कारण दूषित पानी घरों में जा रहा है। टंकी की गंदगी पानी के साथ घरों तक पहुंच रही है। गर्मी का मौसम है, ऐसे में इस पानी से जनजनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीण युद्धवीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि टंकी के पानी से बदबू आती है, कई बार कीड़े निकल आते है। एक साल से टंकी की सफाई नहीं हुई है। गांव में कई जगह से पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। वहीं, ग्राम प्रधान अतुल कुमार सिसोदिया ने बताया कि टंकी की सफाई का टेंडर हो चुकी है, जल्द ही टंकी की सफाई और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कराई जाएगी।