हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए एनसीसी द्वारा पहली कंप्यूटर राइज फायरिंग रेंज (फायरिंग सिम्युलेटर) खोली जाएगी। जहां छात्र-छात्राओं को को शूटिंग सिखाई जाएगी। जिससे छात्र-छात्राएं शूटिंग सीकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी ने बताया कि एनसीसी डीटीई यूपी द्वारा हापुड़ स्थित 38 यूपी बटालियन एनसीसी के लिए एक फायरिंग सिम्युलेटर खरीदा जा रहा है। इसकी स्थापना हमारे कॉलेज में करने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है।
इस शूटिंग रेंज में एनसीआर और पश्चिम यूपी के एनसीसी के स्टूडेंट्स देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अपनी प्रैक्टिस कर सकेंगे। इस सेंटर का जिले में खुलना एक बड़ी उपलब्धि है।