बीट पुस्तिका लेकर गांव-गांव जा रहे पुलिकर्मी उस गांव के इतिहास भी अपने साथ लेकर आ रहे हैं।
एसपी प्रतिदिन बीट वाले सिपाही और महिला सिपाही से पुस्तिका का विवरण जान रहे हैं। जिसमें कई सिपाहियों को पुलिस से संबंधी कोई शिकायत नहीं मिल रही परंतु राशन की शिकायत जरुर मिल रही हैं।
सिपाहियों को दी गई बीट पुस्तिका में उनका नाम, बीट कोड, गांव के नाम और हल्का प्रभारी का नाम दर्ज किया गया है। इस बीच पुस्तिका में इलाके के सभी चौकीदारों के नाम दर्ज हैं।
बीट पुस्तिका में सिपाही के पास सभी बैंक, पेट्रोल पंप, अस्पताल, नर्सिंग होम, स्कूल कॉलेज, बस, तांगा स्टैंड, बिजलीघर डाकघर का ब्यौरा दर्ज है। पुस्तिका को कई अलग-अलग पार्ट में बांटा गया है।
एसपी दीपक भूकर ने बीट बुक वाले आरक्षी तथा महिला आरक्षी से प्रतिदिन फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। जिससे प्रत्येक बीट की गोपनीय जानकारी से एसपी स्वयं रुबरू हो रहे हैं।