हापुड़ में गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बच्चा नर्सरी में लापरवाही पर दो स्टाफ नर्स को हटा दिया गया है। अधीक्षक ने कार्यवाही का कारण उनके सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय होना भी बताया है। ऐसे में यहां कई अन्य बदलाव भी जल्द देखे जा सकते हैं।
हापुड़ सीएचसी में एक मात्र बच्चा नर्सरी चल रही है। बीते दिनों इसमें बिजली जाने पर मशीनें बंद हो जाने के कारण यहां अव्यवस्था बनी हुई थी। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने मामले का संज्ञान लेकर औचक निरीक्षण किया। इसमें कई अनियमितताएं मिलीं, इस पर अधिकारियों को उन्होंने फटकार भी लगाई। बता दें कि बच्चा नर्सरी में एक ही बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती थी। फोटोथेरेपी और वार्मर मशीनें भी बिजली जाते ही बंद हो रहीं थी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी इंन्वर्टर से चलाए जा रहे थे। बहरहाल, यह गंभीर लारवाही थी। क्योंकि गंभीर बच्चों को यहां भर्ती रखा गया था, ऐसे में मशीनें नहीं चलने से उनकी जान पर खतरा था।
इस प्रकरण में सीएचसी के अधीक्षक डॉ. महेश ने स्टाफ नर्स गौरव शर्मा और शेषवी को नर्सरी से हटा दिया है। डॉ. महेश ने बताया कि वह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह बने थे। दोनों नर्सरी की जिम्मेदारी से ज्यादा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे। जिस कारण उन्हें हटाया गया है। बता दें कि लंबे अंतराल के बाद हापुड़ सीएचसी में अधीक्षक पद पर बदलाव हुआ है, कई अन्य बदलाव को लेकर भी तैयारियां हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश- ने बताया की स्टाफ नर्स गौरव शर्मा और शेषवी को नर्सरी से हटा दिया है, वह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह बने थे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी काम के समय सक्रिय रहते थे, इस बारे में उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी।