जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 4.38 करोड़ रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद गांधी कॉलोनी में सामुदायिक भवन बनाएंगी। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर शासन को भेजी है। सरकार की स्वीकृति एवं राशि आवंटित होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
शहर की गांधी कॉलोनी स्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता गोयल आवास के सामने पालिका की करीब 2700 मीटर भूमि खाली पड़ी है। पिछली बोर्ड बैठक में वहां सामुदायिक भवन बनाने के प्रस्ताव पर सभासदों ने मुहर लगाई थी। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गांधी कॉलोनी स्थित सरकारी भूमि पर सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। अधिकारियों ने इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर शासन को भेजी है।