जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शासन के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान तो शुरु हो गया है लेकिन, सार्वजनिक शौचालय से ताला नहीं हट पाया है। इसके कारण राहगीर खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौसम परिवर्तन के कारण पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरु किया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कस्बे समेत गांवों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। साथ ही नालियों पर दवाई का छिड़काव और फॉगिंग कराई जाए लेकिन, गढ़ नगर पालिका द्वारा फिलहाल कोई कार्य शुरू नहीं किया है।
नगर पालिका कार्यालय जाने वाले रास्ते के पास आहताबस्ती राम में एक सार्वजनिक शौचालय बना है,जो लोगों सुविधाओं के लिए बना है। लेकिन सार्वजनिक शौचालय बंद पड़ा है, जिस पर दिन में भी ताला लटका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान सिर्फ बैठक और कागजों में चल रहा है, बाकि धरातल पर कोई कार्य होता नहीं दिख पा रहा।
आसपास में मौजूद दुकानदारों ने बताया कि शौचालय पर ताला लगा होने के कारण खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ऐसे में सार्वजनिक शौचालय पर ताला लटका देख राहगीरों और लोगों को मजबूरन खुले में ही जाना पड़ता है, साथ ही फिलहाल नालों की भी सफाई नहीं हुई है, जिससे संक्रमण का खतरा है। इस तरफ स्थानीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
सफाई निरीक्षक सुभाष सिंह- ने कहा कि इस संबंध में केयर टेकर को शौचालय का ताला खोलने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई लापरवाही देखने को मिलती है, तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।