हापुड़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए हर जिले में महिला थाने के अलावा एक और महिला थाना प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिए थे। बाबूगढ़ थाना प्रभारी की कमान महिला इंस्पेक्टर सुनीता मलिक के हाथों में दी गई है।
मुख्यमंत्री ने पहली बार सभी एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ ही थानाध्यक्षों और सर्किल आफिसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इसकी पहल कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आदेश के अनुपालन में परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ की प्रभारी सुनीता मलिक को थाना बाबूगढ़ का पुलिस प्रभारी निरीक्ष नियुक्त किया है। महिला निरीक्षक को थाना बाबूगढ़ की कमान सौंपने के बाद बदलाव देखने को मिल सकते है।