हापुड़ में सर्दी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया और वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया। दोपहर के समय सूरज के दर्शन होने से लोगों को राहत की उमीद दिखाई दी, लेकिन सर्द हवाओं ने ठिठुरन कम नहीं होने दी।
आधा जनवरी बीतने के बाद भी सर्दी का सितम जारी है। रविवार सुबह अचानक कोहरे की चादर छा गई। सुबह की शुरुआत भी कोहरे और सर्द हवाओं के साथ हुई। कोहरा इतना अधिक था कि शहर और देहात के कई स्थानों पर दृश्यता कम हो गई, जिस कारण कोहरे व धुंध से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है।
जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट के सहारे चलना पड़ रहा है। कई स्थानों पर वाहनों चालकों को हाईवे किनारे, होटल, पेट्रोल पंपों पर वाहन खड़े करने पड़े और कोहरा कम होने का इंतजार किया।
सुबह 11 बजे के बाद कोहरा कम होने पर सडक़ों पर वाहनों का आवागमन सुगम हुआ, इसके बाद भी वाहन चालक दिन में लाईटें जलाकर वाहन चलाते दिखाई दिए। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाएं लोगों की कपकपी छूटा रहीं थी, दो पहियां वाहनों चालकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। शाम के समय पाला पड़ने से लोगों की कंपकपी छूट गई।