हापुड़ में ठंड धीरे-धीरे बढऩे लगी है। ठंड शुरू होते ही दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है। सर्दी और कोहरे की दस्तक के साथ लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही गर्म कपड़ों को लेकर भी बाजार तैयार हो गया है। युवाओं को स्वेटशर्ट और जैकेट भा रही है, महिलाओं की पसंद स्वेटर और शॉल बने हुए हैं। दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं, इससे व्यापारी उत्साहित हैं।
पिछले सप्ताह से कोहरे की दस्तक के साथ सर्दी का भी आगाज हो गया है। तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है, इससे सर्दी का असर भी बढ़ने लगा है। जैसे- जैसे ठंड बढ रही है। वैसे ही बाजार में गर्म कपड़े की दुकान भी सजने लगी है। आने वाले दिनों में सर्दी का सितम लोगों की ठिठुरन बढ़ाएगा। सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है।
शहर के गोल मार्केट, रेलवे रोड, कोठी गेट सहित प्रमुख बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली रोड, गढ़ रोड, रेलवे रोड स्थित ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम पर भी खरीदारों को लुभाने के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं। मेरठ रोड पर तिब्बत बाजार भी सजकर तैयार हो गया है। बाजार में युवाओं को स्वेटशर्ट, स्टाइलिश जैकेट, हुड, स्वेटर लुभा रहे हैं। महिलाएं ऊनी जर्सी, शॉल, गर्म कुर्ती, लैगी और प्लाजो की खरीदारी कर रही हैं। बच्चों के लिए फैंसी जैकेट, स्टाइलिश टोपी, गर्म टीशर्ट उपलब्ध हैं। सर्दी के लिए हर तरह के कपड़े दुकानों पर रख रहे हैं, ताकि ग्राहक वापस न जाएं।
ग्राहकों के रुझान को देखते हुए व्यापारी भी अच्छे कारोबार की उम्मीद को लेकर उत्साहित हैं। बुलंदशहर रोड स्थित बांगा क्लॉथ के संचालक आकाश बांगा ने बताया कि सर्दी का असर शुरू होते की गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है। स्वेटर, स्वेटशर्ट, जैकेट 400 से एक हजार रुपये तक और कोट व ब्लेजर दो हजार से 15 हजार रुपये की कीमत में उपलब्ध है।