हापुड़ में सर्द हवाओं की वजह से शहर में ठिठुरन बढ़ गई है। सर्द हवाओं के साथ गलन बढ़ रही है। दिन में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलती रहीं, ऐसे में चटक धूप भी बेअसर दिखाई दी। शाम ढलते ही हवाओं के प्रकोप ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। न्यूनतम तापमान गिरकर तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
सर्दी का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है, इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है। बुधवार को सुबह से चटक धूप खिली रही। लेकिन दिनभर तेज हवाओं के चलते धूप भी बेअसर दिखी। सर्द हवाओं ने ठिठुरन का अहसास करा दिया। शाम ढलने के बाद ठंड ओर बढ़ गई। रात को पाला गिरने के कारण गलन बढ़ गई है।
वहीं, बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा, लेकिन रात में न्यूनतम तापमान गिरकर तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में तो बदलाव का अनुमान है, लेकिन सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को सर्दी का सितम सहना पड़ेगा।