जनपद हापुड़ में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न होगा। आचार संहिता का हर हाल में पालन कराया जाएगा और नगर निकाय चुनाव कइ दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एडीएम कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश कर रहे थे। एडीएम ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ हो की चुकी है एवं आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सघन अभियान चलाते हुए प्रचार सामग्री होर्डिंग बैनर पोस्टर इत्यादि को तत्काल हटवाना सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने बताया कि जनपद के सेक्टर और जोन का निर्धारण किया जा चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराना है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन कराया जाएगा।
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिन अफसरों को जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसे समय से पूरा करें।