हापुड़। नोएडा में क्लीनिक चलानी मिली जिला अस्पताल की अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली गुप्ता की जांच रिपोर्ट मंगलवार को कमेटी सीएमओ को सौंपेंगी। सीएमओ ने यहां अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों को जिले में ही रहने के निर्देश दिए हैं, बाहर से आने वालों पर कार्यवाही होगी।
अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.रूपाली गुप्ता का गरीब मरीजों से व्यवहार बेहद खराब था। इतना ही नहीं सीएमओ के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी उन्होंने ड्यूटी देने से इन्कार कर दिया था। अपने क्लीनिक पर ज्यादा समय देने के लिए वह जिला अस्पताल के कार्यों में कोई रूचि नहीं लेती थी। बहरहाल, जांच कमेटी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। मंगलवार को कमेटी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी। जहां से शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
उधर, सीएमओ ने चिकित्सकों को चेतावनी दी है। सीएमओ ने अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों को जिले में ही रहने के आदेश दिए है, कि यदि निरीक्षण के दौरान वह जिले में नहीं मिले तो कार्यवाही होगी। इसके अलावा गठित कमेटी को कई अन्य चिकित्सकों के भी इस तरह के कार्य में संलिप्त होने की सूचना मिली है, जिन पर गठित कमेटी अब नजर रखेगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की अस्थि रोग विशेषज्ञ जांच में क्लीनिक चलाती मिली हैं, उनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिले के अस्पतालों में नियुक्त चिकित्सकों को जिले में ही रहना होगा। उपचार सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।