हापुड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यों में उदासीनता और शिकायतों पर सीएमओ ने अधीक्षकों पर कार्यवाही की है। सीएचसी अधीक्षकों का तबादला किया हैं। मरीजों को बेहतर सेवाएं दिलाना प्राथमिकता है। इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
गढ़ सीएचसी के अधीक्षक रहे डॉ. आनंद मणि अब हापुड़ सीएचसी की ओपीडी चलाएंगे। इसके साथ ही धौलाना सीएचसी अधीक्षक को अब पीएचसी का ही चार्ज देखना होगा।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए स्थानांतरण किया गया है। कुछ अधीक्षकों की शिकायतें भी मिल रहीं थीं। मरीजों को बेहतर सेवाएं दिलाना प्राथमिकता है।