जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए हापुड़ सीएमओ ने पांच चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया है। सीएचसी में निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां अधिकारियों को मिली थी।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में चिकित्साधिकारियों का तबादला किया है।
उन्होंने बताया कि डॉ. नवीन रोहेल को सीएचसी सपनावत से सीएचसी सिखैड़ा का अधीक्षक, प्रभारी’ चिकित्साधिकारी डॉ. अमित बैसला को सीएचसी सिखैड़ा से सपनावत सीएचसी, डॉ.विशाखा मावी को सीएचसी सिखैड़ा से सीएचसी सपनावत, डॉ. आशीष जयंत को सीएचसी हापुड़ से सीएचसी सिखैड़ा, डॉ. संगीता को सीएचसी हापुड़ से सीएचसी सिखैड़ा भेजा गया है।