हापुड़ के धौलाना सीएचसी में नियुक्त रसोइये को सीएमओ ने निलंबित कर दिया है। साथ ही अन्य अस्पतालों के तीन कर्मचारियों को चेतावनी दी है। लापरवाही और कार्य के दौरान शराब के सेवन पर कार्यवाही की गई है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से धौलाना के अस्पताल में रतनेश कुमार रसोइया नियुक्त था। उसकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं थी, जिस पर कई बार उसे नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ। कार्य के समय शराब का सेवन भी उसके द्वारा किया जाता था। जिस पर रतनेश कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अन्य अस्पतालों में तैनात तीन कर्मचारियों को भी अंतिम चेतावनी जारी की है। कार्य के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी।
जिले में डोर टू डोर पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने विभिन्न मोहल्लों में जाकर अभियान का निरीक्षण किया। टीमों से वार्ता की, साथ ही फीडबैक लिया।