जनपद हापुड़ में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को स्वास्थ्य विभाग के ट्रॉमा सेंटर की सुविधा नहीं मिल रही हैं। निर्माण कार्य में ज्यादा खर्च होने की बात कह कार्यदायी संस्था नेफिर से प्रस्ताव भेजा है। सीएमओ ने संस्था को रिमाइंडर दिया है।
सिखेड़ा में करीब ढाई साल पहले ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू हुआ था। राजकीय निर्माण विभाग को इस सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी मिली। जिसका बजट 2.71 करोड़ निर्धारित किया गया था। इस बजट का पूरा पैसा कार्यदायी संस्था को मिल गया है। लेकिन करीब पांच फीसदी कार्य अभी भी अधूरा है।
कार्यदायी संस्था ने शासन को रिवाइज बजट बनाकर भेजा हैं, इसके अनुसार अभी कार्य पूरा करने के लिए करीब 35 लाख की और जरूरत है। काम में देरी पर सीएमओ ने संस्था को रिमाइंडर दिया है। क्योंकि दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का ही सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं, पदों की स्वीकृति पहले ही हो चुकी है, उपकरणों के मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है। बड़े पैमाने पर स्टाफ की स्वीकृति भी मिल गई है। ऐसे में अब जल्द ही भवन तैयार होने का इंतजार है।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की ट्रॉमा सेंटर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, इसे जल्द हैंडओवर किए जाने को लेकर रिमाइंडर दिया है। चिकित्सकों के पदों को सृजन हो गया है। घायलों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।