हापुड़ में जन आरोग्य मेलों में ओपीडी सेवा बाधित रहने की शिकायत पर रविवार सीएमओ ने शहर और देहात की पीएचसी का निरीक्षण किया। इसकी भनक लगते ही सुबह से चिकित्सक अपनी अपनी ओपीडी में पहुंच गए। पूरे समय ओपीडी सेवाएं जारी रखी गईं। सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर और रिकॉर्ड भी खंगाला।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हर रविवार को जन आरोग्य मेला लगाया जाता है। पिछले कई रविवार से चिकित्सक ओपीडी में नहीं पहुंच रहे थे। पिछले रविवार को भी मजीदपुरा, मोती कॉलोनी, भीमनगर की अरबन पीएचसी की ओपीडी सेवा बंद रहीं। क्योंकि कोई चिकित्सक ही अस्पताल नहीं पहुंचा था। सीएमओ ने चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी थी।
रविवार को सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने सुबह से ही इन पीएचसी का निरीक्षण शुरू कर दिया। इससे पहले ही चिकित्सक अपनी अपनी ओपीडी में पहुंच गए और ओपीडी सेवाएं जारी रखी।
उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकीं। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर, दवा और आवश्यक दस्तावेजों की जांच भी की। जन आरोग्य मेलों में दो हजार से अधिक मरीजों को उपचार दिया गया।