जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं देखीं और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं के कार्ड पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए। सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने अस्पताल परिसर में दवा वितरण के अलावा साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनसे चिकित्सकों व कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली।
सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंदमणि को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय से उपयोगी सामान मंगवाकर मरीजों की समस्याओं को हर हाल में दूर किया जाए। मरीजों से वार्ता करते हुए उन्होंने स्वच्छ पेयजल के साथ ही ताजा भोजन खाने की नसीहत दी।
वहीं, जंक और फास्ट फूड से बचने की भी सलाह दी। सीएमओ ने अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं के जच्चा-बच्चा कार्ड पर आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और अधिक जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए।