जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने रविवार को औचक निरीक्षण कर इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी ली। सीएमओ ने जच्चा-बच्चा कक्ष का भी निरीक्षण किया ।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने अस्पताल में बने इंमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। जहां पर दो मरीज इमरजेंसी में उपचार कराते मिले। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
अस्पताल परिसर में गंदगी देख वह नाराज हो गए और जिम्मेदारों को हिदायत देते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही चिकित्सक भी तैनात मिले जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में बने जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीएमओ ने तैनात मिले चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में आने वाली मरीज से अच्छा व्यवहार रखें साथ ही अच्छी से अच्छी सुविधा देने का प्रयास करें।