हापुड़। स्वास्थ्य विभाग को लेकर अक्सर लापरवाही की शिकायत सामने आती रहीं है। सिंभावली पीएचसी में बुधवार रात को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमओ को अस्पताल में चिकित्सक और स्टाफ नर्स गैरहाजिर मिले। अस्पताल के स्टाफ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सिम्भावली पीएचसी में बुधवार की रात्रि सीएमओ के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया है। देर रात्रि अचानक पीएचसी पहुंचे सीएमओ सुनील त्यागी ने रजिस्टर से मिलान किया तो वहां एमरजेंसी में तैनात चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स गैर हाजिर मिले।
जिस पर सीएचसी प्रभारी डॉ आन्नद मणि से उनके बारे में जानकारी हासिल की गई। मगर वह भी कोई संतोष जनक जबाब नहीं दे सके। इसके बाद नाराज सीएमओ ने गैर हाजिर चिकित्सक एवं नर्स से स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ की इस कार्यवाही के बाद अस्पताल में हड़कंप की स्थिति है।
हाल ही में एक सीएचसी में प्रसूता की भी मौत चिकित्सकों की लापरवाही से हुई है। इससे पहले सपनावत सीएचसी में भी चिकित्सकों की लापरवाही उजागर होने पर सीएमओ ने कई का स्थानांतरण किया था।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मरीजों के उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। चिकित्सक व स्टाफ के अनुपस्थित मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। सख्त कार्यवाही की जाएगी।