जनपद हापुड़ में आनंद विहार में प्रस्तावित कार्यक्रम भले ही पार्टी से जुड़ा हुआ हो, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से जिले की उम्मीदों को बल दे दिया है। पूर्व की सभाओं में सीएम जिले में रेपिड रेल और ब्रजघाट के सुंदरीकरण की घोषणा कर चुके हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के यहां आने की संभावनाओं ने जिले की उम्मीदों को बल दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के दौरान एसएसवी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान रेपिड रेल को गाजियाबाद से हापुड़ और ब्रजघाट तक जोड़ने की बात कही थी। इस दिशा में भौतिक रूप से किसी प्रकार की प्रगति नहीं है।
जिले में रेपिड रेल और ब्रजघाट के सुंदरीकरण की घोषणा पर फिर सीएम का ध्यान केंद्रित होगा। उन्होंने गढ़ गंगा मेले में आयोजित एक जनसभा में ब्रजघाट को हरिद्वार की तर्ज पर दूसरे तट से जोड़ने के लिए लक्ष्मण झूला जैसा पुल बनाने की बात कही थी। इस घोषणा के कई साल बाद भी लोगों को उम्मीद है कि ब्रजघाट का विकास उसी तर्ज पर होगा।
अब जब मुख्यमंत्री एक बार फिर हापुड़ आ रहे हैं तो लोगों को उम्मीद है कि ये दो बड़ी घोषणाएं उन्हें याद आएंगी और वे अधिकारियों को इस दिशा में प्रगति के लिए आदेश करेंगे।