हापुड़ के विधायक विजयपाल आढती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है, जिसमें असरा और झंडा गांव के लिए दो पुलों का निर्माण कराने की मांग की। साथ ही कई गांवों के मार्गों के चौड़ीकरण का भी मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने जल्द कार्यों का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।
विधायक विजयपाल आढती ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है, जिसमे विधानसभा क्षेत्र के गांव असरा व झंडा में पुल के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया। साथ ही हापुड़ से श्यामपुर-मलकपुर सड़क, हापुड़ से सलाई-भटैल सड़क का चौड़ीकरण कराने की भी मांग की। ग्राम श्यामपुर में इंटर कॉलेज का निर्माण कराकर छात्रों को राहत देने का मुद्दा उठाया।
इसके अलावा किसानों पर बकाया बिजली बिल, किसानों की गन्ना भुगतान संबंधी और सिंभावली चीनी मिल की दोनों यूनिटों में कर्मचारियों का वेतन वट्रांसपोर्ट के भुगतान संबंधी समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही इनकी हड़ताल की समाप्ति के लिए वार्ता की। जिससे कि जिले के किसानों की समस्या का समाधान हो सके।